धवल चिल्ड्रन हॉस्पिटल पर ABVP कार्यकर्ताओं का हंगामा, डॉक्टरों पर मारपीट का आरोप – अस्पताल स्टाफ पर मुकदमा दर्ज
सीएमओ ने की जांच, कार्यकर्ताओं ने की अस्पताल सील करने की मांग
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जिला मुख्यालय स्थित चौपरिया मोहल्ले में धवल चिल्ड्रन हॉस्पिटल सोमवार को हंगामे का केंद्र बन गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने अस्पताल स्टाफ और डॉक्टरों पर अभद्रता व मारपीट का आरोप लगाते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने न केवल अस्पताल के सामने धरना दिया बल्कि सीएमओ कार्यालय का भी घेराव कर अस्पताल को सील करने की मांग की। सूत्रों के अनुसार, एबीवीपी कार्यकर्ता अंकित चौधरी अपने मरीज के इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे थे। इसी दौरान उनकी चिकित्सक और स्टाफ से कहासुनी हो गई। आरोप है कि विवाद इतना बढ़ गया कि अंकित चौधरी के साथ हाथापाई की गई और उनकी शर्ट फाड़ दी गई। इसकी जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में एबीवीपी कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि डॉक्टर विशाल चौधरी से बातचीत करने पर अस्पताल स्टाफ ने उनके साथ भी मारपीट की। इस दौरान जिला संयोजक शिवम वर्मा की शर्ट फट गई, जबकि प्रांत संयोजक मयंक मणि त्रिपाठी को चोटें आईं। कार्यकर्ताओं ने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। घटना की जानकारी पर पहुंचे मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने मौके पर स्थिति का जायजा लिया और जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।वहीं, दूसरी ओर एबीवीपी कार्यकर्ताओं की तहरीर पर सदर कोतवाली पुलिस ने धवल चिल्ड्रन हॉस्पिटल स्टाफ के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 324(2), 351(3) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल घटना के बाद से अस्पताल परिसर में तनाव का माहौल बना हुआ है और पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल